लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन को खोलना संभव नहीं होगा क्योंकि बीते दिनों में इस वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस बारे में मुख्यमंत्रियों से भी बातचीत करेंगे।
14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन, पीएम मोदी ने दिये संकेत
- देश
- |
- 8 Apr, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये देश भर में लागू किये गये लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से पहले का जीवन और बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा। मोदी ने कहा कि कोरोना के बाद के जीवन में कई बड़े व्यावहारिक, सामाजिक और व्यक्तिगत बदलाव आयेंगे। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में लगभग सभी दलों के नेता उपस्थित रहे।