बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को कोरोना के ख़िलाफ़ चल रहे युद्ध को जीतना है। मोदी ने कहा कि स्थापना दिवस बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिये कुछ करने का मौक़ा होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस ऐसे कालखंड में आया है जब पूरी मानव जाति के सामने एक संकट पैदा हुआ है, दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है।