चुनाव आयोग लगातार विपक्ष के निशाने पर है। चुनाव में चुनाव आयुक्त से लेकर बाकी दोनों आयुक्तों की नियुक्ति केंद्र सरकार ने अपनी मर्जी से की है। दो आयुक्त तो पिछले दिनों ही नियुक्त किए गए हैं। सीएसडीएस और लोकनीति के ताजा सर्वे में बताया गया है कि आम जनता का भरोसा केंद्रीय चुनाव आयोग में कम हुआ है, जबकि चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी उसी की है। ईवीएम मशीनों को लेकर चुनाव आयोग पर जन संगठन और विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे हैं।