गुरुवार को पुलिस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बिहार के दरभंगा स्थित आंबेडकर हॉस्टल के बाहर रोक दिया, जहां वे छात्रों के साथ संवाद करने वाले थे। हालांकि बाद में राहुल गांधी वहां पहुंचने में कामयाब रहे और उन्होंने दलित छात्रों को संबोधित भी किया। पुलिस का कहना है कि हॉस्टल में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी। इस मुद्दे पर लोगों ने सोशल मीडिया पर बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर गुस्सा उतारा है।
राहुल गांधी को दरभंगा में रोकने की कोशिश, लोगों ने कहा- यही फासिज़्म है
- देश
- |
- |
- 15 May, 2025
बिहार के दरभंगा में आंबेडकर छात्रावास में दलित और ओबीसी छात्रों से बातचीत करने से राहुल गांधी को पुलिस ने रोक दिया। हालांकि बाद में राहुल वहां पहुंचने में कामयाब रहे। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे डबल इंजन सरकार का फासिसज्म बताया है।

राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा में आंबेडकर हॉस्टल में जा पहुंचे