राहुल गांधी के आलंद में 'वोट चोरी' के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से नाम हटाए जाने को लेकर बड़ा क़दम उठाया है। आयोग ने ऑनलाइन वोटर डिलीशन के लिए आधार लिंक्ड फोन नंबर को अनिवार्य कर दिया है। तो सवाल उठ रहे हैं कि राहुल गांधी द्वारा आरोप लगाए जाने पर चुनाव आयोग ने जब कहा था कि उसका सिस्टम पूरा मज़बूत है और कोई भी किसी का नाम नहीं हटा सकता है तो फिर इसने यह ताज़ा बदलाव क्यों किया? इस सवाल का जवाब राहुल गांधी की प्रतिक्रिया में ढूंढा जा सकता है।