loader

मेहुल चोकसी की क़र्ज़माफ़ी पर राहुल ने किया मोदी सरकार पर तीखा हमला

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने फ़रार उद्योगपति मेहुल चोकसी का क़र्ज़ माफ़ किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जब उन्होंने संसद में कहा था कि 'देश के सबसे बड़े 50 बैंक चोरों के नाम उजागर किए जाएं, उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया था और अब रिज़र्व बैंक ने ही वह लिस्ट जारी कर दी है और उसमें मेहुल चोकसी भी हैं।' 
देश से और खबरें

राहुल का ट्वीट

राहुल गाँधी ने ट्वीट किया, संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- 'मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए। वित्तमंत्री ने जवाब देने से मना कर दिया। अब आरबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के ‘मित्रों’ के नाम बैंक चोरों की लिस्ट में डाले हैं। इसीलिए संसद में इस सच को छुपाया गया।'

क्या है मामला?

राहुल गाँधी ने सरकार पर यह हमला आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले के सवाल के जवाब में रिज़र्व बैंक के खुलासे के बाद किया है। साकेत गोखले ने एक ट्वीट कर राहुल गाँधी को बधाई दी और रिज़र्व बैंक का पूरी सूची ही उसके साथ लगा दी।
Rahul slams government for Mehul Choksy loan waiver - Satya Hindi

68,607 करोड़ के क़र्ज़ माफ़

कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि रिज़र्व बैंक ने 50 विलफुल डिफॉल्टरों के 68,607 करोड़ रुपए के क़र्ज़ माफ़ कर दिए। जिन लोगों के क़र्ज माफ़ किए गए हैं, उनमें मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या की कंपनियाँ भी शामिल हैं। 
'विलफुल डिफॉल्टर्स' की इस सूची में मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड सबसे ऊपर है, जिस पर 5,492 करोड़ रुपये की देनदारी है।
इसके अलावा समूह की अन्य कंपनियाँ, गिली इंडिया लिमिटेड और नक्षत्र ब्रांड्स लिमिटेड हैं, जिन्होंने क्रमश: 1,447 करोड़ रुपये और 1,109 करोड़ रुपये के क़र्ज़ लिए थे। इन तीनों कंपनियों के नाम ऊपर लगी रिज़र्व बैंक की सूची में देखे जा सकते हैं। 

विजय माल्या

इस सूची में भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या की बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड भी शामिल हैं। उसकी कंपनी का 1,943 करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ कर दिया गया है। 

रिज़र्व बैंक की सूची में भगोड़े हीरा कारोबारी जतिन मेहता की विनसम डायमंड्स एंड ज्वेलरी का नाम भी है। इस कंपनी ने 4,076 करोड़ रुपये कर्ज ले रखा है। केंद्रीय जाँच ब्यूरो विभिन्न बैंकों के साथ धोखाधड़ी के लिए इसकी जाँच कर रही है।

नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कार्यकाल में बड़े औद्योगिक घरानों के 5.50 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का क़र्ज़ माफ़ कर दिया। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें