भारत के राजनीतिक दलों का सरोकार अपने-अपने नेता के फैशन का बचाव करना हो गया है। महंगाई को भूलकर बीजेपी और कांग्रेस टी शर्ट और चश्मे, सूट पर बहस कर रहे हैं। मीडिया भी उसी रंग में चल पड़ा है। पहल बीजेपी ने की है।  भारत जोड़ो यात्रा की हर गतिविधि पर बीजेपी और उसके तमाम संगठन की बारीक नजर है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी बरबेरी की टीशर्ट में नजर आए तो बीजेपी ने उसे 41 हजार की टी शर्ट बता दिया। सोशल मीडिया पर घमासान मच गया। बीजेपी को लोगों ने इतनी महंगी टी शर्ट होने का चैलेंज दिया। लेकिन इस बहाने पीएम मोदी के महंगे चश्मे और सूट की चर्चा हो गई जिसकी कीमत लाखों में बताई गई थी। इतना ही नहीं पीएम मोदी द्वारा पहनी जाने वाली चीजों के रेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सबसे बड़ा पप्पू घोषित करने वाली टी शर्ट जारी कर दी, जिसे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पहन कर घूमते हुए भी दिखे।