‘जनता कर्फ़्यू’ के दिन रेलवे ने 3700 से ज़्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें लंबी दूरी वाली 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन और 2400 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने कहा है कि शनिवार रात को 10 बजे से रविवार रात 10 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। हालांकि रेलवे ने अपने जोन के अधिकारियों को यह अधिकार दिया है कि ज़रूरत पड़ने पर वे किसी लंबी दूरी वाली ट्रेन को कैंसिल न करने का निर्णय ले सकते हैं।
‘जनता कर्फ़्यू’ के दिन 3700 से ज़्यादा ट्रेनें रद्द
- देश
- |
- 21 Mar, 2020
‘जनता कर्फ़्यू’ के दिन रेलवे ने 3700 से ज़्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें लंबी दूरी वाली 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन और 2400 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।
