केंद्र सरकार ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फ़ैसला किया है। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आई है। यह मार्ग राष्ट्रपति भवन से रायसीना हिल पर विजय चौक और इंडिया गेट से दिल्ली के नेशनल स्टेडियम तक है। 'इंडिया टुडे' ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि एनडीएमसी ने 7 सितंबर को राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक बुलाई है।
राजपथ, सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम अब कर्तव्य पथ होगा: रिपोर्ट
- देश
- |
- 5 Sep, 2022

दशकों से जो राजपथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का गवाह रहा है उसका नाम अब बदला जाएगा। जानिए केंद्र ने क्या फ़ैसला किया है।

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन 8 सितंबर को होना है। सेंट्रल विस्टा मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन भी बनाया जा रहा है। सांसदों के लिए लॉन्ज, पुस्तकालय, संसद की अलग-अलग समितियों के कमरे, पार्किंग की जगह सहित कई तरह की सुविधाएं इस भवन में उपलब्ध होंगी। राजपथ देश के पहले गणतंत्र दिवस के जश्न का गवाह बना था। अंग्रेजों के वक्त यह सड़क किंग्सवे बुलाई जाती थी। 1947 में देश को आजादी मिली और आज़ादी के बाद किंग्सवे को राजपथ कहा जाने लगा।




















