आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- "पूरा देश देख रहा है...किस तरह बीजेपी और पीएम मोदी ने संसद को अपने नियंत्रण में ले लिया है। जब एलओपी (राहुल गांधी) लोकसभा में बोलते हैं...तो सभी नेता उन्हें परेशान करते हैं। जब एलओपी (मल्लिकार्जुन खड़गे) राज्यसभा में बोलते हैं तो बीजेपी परेशान होती है। खड़गे जी ने बार-बार हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई, यह संविधान का गला घोंटने जैसा है।''
विपक्ष के वॉकआउट करते ही प्रधानमंत्री मोदी ने टिप्पणी की, ''देश देख रहा है कि जो लोग झूठ फैलाते हैं उनमें सच सुनने की ताकत नहीं होती। जिनमें सच का सामना करने की हिम्मत नहीं होती, उनमें सच सुनने की हिम्मत नहीं होती।'' मोदी ने कहा कि वे उच्च सदन का, उसकी गौरवशाली परंपरा का अपमान कर रहे हैं।''