पहलगाम आतंकी हमले के बाद अप्रैल में पाकिस्तान भेजी गई 63 वर्षीय रक्शदां राशिद को भारत सरकार ने विशेष परिस्थितियों को देखते हुए जम्मू में अपने परिवार से मिलने के लिए वीजा देने का फैसला किया है। रक्शदां, जो जम्मू के तालाब खटिकान क्षेत्र की निवासी हैं, को 29 अप्रैल को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया था। उनके पति शेख जाहूर अहमद और चार बड़े बच्चे, जो भारतीय नागरिक हैं, जम्मू-कश्मीर में रहते हैं।
पाकिस्तान भेजी गई महिला को सरकार ने वापस परिवार से मिलने की खास मंजूरी दी
- देश
- |

- |
- 2 Aug, 2025

Pahalgam Attack: Rakshanda Rashid Case: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान निर्वासित की गईं 63 वर्षीय महिला रक्शदां राशिद को जम्मू में अपने परिवार से मिलने की अनुमति केंद्र सरकार ने दे दी है। अदालत के आदेश पर उन्हें विशेष वीज़ा दिया गया है।

पाकिस्तानी महिला रक्शदां राशिद

























