दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट को लेकर जांच एजेंसियां अभी भी सुराग जुटाने में जुटी हुई हैं। अभी तक किसी भी एजेंसी ने इसे आतंकी हमला नहीं कहा लेकिन जांच उस तरफ इशारा ज़रूर कर रही है। ताजा अपडेट लीजिएः
लाल किले के पास हुए विस्फोट की तीन तस्वीरें
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार 11 नवंबर को गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की। यह एफआईआर दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को हुए विस्फोट को लेकर दर्ज की गई। इस घटना में नौ लोगों की जान चली गई थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है। यह विस्फोट एक धीमी गति से चल रही कार में हुआ। घटना उस समय हुई जब क्षेत्र में भारी भीड़ थी। किसी संगठन ने अभी तक घटना की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने अभी तक इस घटना को आतंकी हमला घोषित नहीं किया है।
विस्फोट से कुछ घंटे पहले पुलिस ने निकटवर्ती फरीदाबाद में एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया था। उसके किराए के मकान से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल इसे आतंकी हमले के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है। जांच एजेंसियां मामले की तह तक जाने में जुटी हुई हैं।
फिदायीन स्टाइल हमला
शीर्ष खुफिया सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम का कार विस्फोट शायद एक फिदायीन स्टाइल का हमला था। सूत्रों ने आशंका जताई है कि फरीदाबाद स्थित आतंकी मॉड्यूल के एक प्रमुख सदस्य डॉ. मोहम्मद उमर ने इसे अंजाम दिया था। माना जा रहा है कि फरीदाबाद मॉड्यूल के मुख्य आरोपी, अपने सहयोगी डॉ. मुज़म्मिल शकील की गिरफ़्तारी के बाद उमर घबरा गया था। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि उमर ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोटकों से लदी हुंडई i20 कार में जानबूझकर विस्फोट किया होगा।पहले खबर आई थी कि एक सीसीटीवी क्लिप से जांचकर्ताओं को हाई डेंसिटी विस्फोट से पहले हुंडई कार की यात्रा का पता लगाने में मदद मिली। क्लिप के अनुसार, यह गाड़ी विस्फोट से लगभग तीन घंटे पहले, शाम लगभग 4 बजे दरियागंज बाज़ार क्षेत्र से होते हुए सुनहरी मस्जिद के पास पहुँची थी।
क्या सिलेंडर ब्लास्ट था
पुलिस अभी भी विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और फोरेंसिक टीम को मंगलवार सुबह-सुबह विस्फोट स्थल से नमूने एकत्र करते देखा गया। एक अधिकारी ने कहा है कि जाँचकर्ता इस बात की जाँच कर रहे हैं कि क्या विस्फोट किसी विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ था जो दुर्घटनावश फट गया था। हालाँकि शुरुआत में यह संदेह था कि यह सीएनजी सिलेंडर हो सकता है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा है कि ऐसा प्रतीत नहीं होता।नकाबपोश चला रहा था कार
नई दिल्ली में लाल किले के पास हुए चौंकाने वाले विस्फोट की जांच जैसे-जैसे गहरी होती जा रही है, एक ताजा तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक नकाबपोश व्यक्ति हुंडई i20 कार चलाते हुए दिखाई दे रहा है, इससे कुछ मिनट पहले ही वाहन में विस्फोट हुआ। नया वीडियो एक पार्किंग स्थल का है और इसमें एक व्यक्ति काला मास्क पहने हुए HR26CE7674 नंबर प्लेट वाली हुंडई i20 कार चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया, "जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर जाने वाले मार्ग का पता लगा रहे हैं, जबकि वाहन की पूरी गतिविधि का पता लगाने के लिए आस-पास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है।" एक अधिकारी ने बताया, "कार छत्ता रेल चौक पर यू-टर्न लेकर लोअर सुभाष मार्ग की ओर बढ़ रही थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि कार एक सिग्नल के पास पहुँच रही थी और विस्फोट होने पर उसकी गति धीमी हो गई थी।"
एएनआई के अनुसार, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है, और इससे पता चलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था।
अधिकारी ने अमोनिया जेल (Gel) या इसी तरह के किसी विस्फोटक के इस्तेमाल का भी सुझाव दिया, लेकिन अभी तक इसके कारण की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।