लद्दाख में चीनी घुसपैठ के मामले में प्रधानमंत्री मोदी की सर्वदलीय बैठक में लालू यादव की पार्टी आजेडी और अरविंद केजरीवाल की पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया है। उस बैठक से बाहर रखे जाने पर दोनों दलों में नाराज़गी है। उन्होंने पूछा है कि आख़िर इसके लिए क्या मानक रखा गया है और क्या इतने महत्वपूर्ण मसले पर उनकी राय कोई मायने नहीं रखती।
चीन से तनाव: प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में आरजेडी, आप आमंत्रित नहीं
- देश
- |
- 19 Jun, 2020
लद्दाख में चीनी घुसपैठ के मामले में प्रधानमंत्री मोदी की चीन पर सर्वदलीय बैठक में आजेडी और आप को आमंत्रित नहीं किया गया है।

चीन पर सर्वदलीय बैठक आज शाम 5 बजे होना प्रस्तावित है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी सहित कई नेताओं के भाग लेने की संभावना है। इस बैठक में भाग लेने वाले दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित करने के लिए गुरुवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ़ोन किया।