loader
राहुल गांधी।

अब RSS ने भी राहुल पर निशाना साधा, जिम्मेदारी से बोलने की नसीहत दी

राहुल गांधी के भाषण पर आरएसएस ने भी आज मंगलवार को निशाना साधा। अभी तक संघ के राजनीतिक मुखौटे बीजेपी और बीजेपी शासित सरकार से ही राहुल पर हमले हो रहे थे। हालांकि राहुल के लिए आरएसएस की भाषा बीजेपी नेताओं के मुकाबले शालीन है। RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि "राहुल को ज्यादा जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।"

RSS also targeted Rahul Gandhi, advised him to speak responsibly - Satya Hindi
दत्तात्रेय होसबोले, आरएसएस महासचिव
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक होसबोले ने कहा कि राहुल गांधी का अपना राजनीतिक एजेंडा हो सकता है। लेकिन उन्हें जिम्मेदारी से बोलना चाहिए। उनके पूर्वजों ने भी संघ के खिलाफ काफी कार्रवाई की है। लेकिन लोग सच जानते हैं। 
ताजा ख़बरें
होसबोले हरियाणा में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की चल रही वार्षिक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। 1975 में लगाई गई इमरजेंसी के लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए, होसबोले ने कहा- मैं आपातकाल के दौरान जेल में था। 

जिन्होंने देश को जेल बना दिया और इसके लिए कभी माफी नहीं मांगी, उन्हें लोकतंत्र की बात करने का अधिकार है या नहीं, यह जनता को तय करना है। लोकतंत्र कैसे खतरे में है? देश भर में चुनाव हो रहे हैं।


-दत्तात्रेय होसबोले, संघ महासचिव, 14 मार्च 2023 को

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में अपने भाषण में राहुल ने कहा था - हर कोई जानता है और यह काफी खबरों में है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है, हमले हो रहे हैं। मैं भारत में एक विपक्षी नेता हूं और हम अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। लेकिन लोकतंत्र के लिए जो संस्थागत ढांचा चाहिए- संसद, आजाद प्रेस, न्यायपालिका आदि सब दबाव में हैं। हम संविधान में भारतीय लोकतंत्र की मूल संरचना पर हमले का सामना कर रहे हैं।

लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के साथ एक अन्य बातचीत में, राहुल ने दावा किया था, "मुझे लगता है कि मूल विचार यह है कि आरएसएस और बीजेपी से लड़ने और उन्हें हराने की जरूरत है। यह काम विपक्ष को करना होगा।
यूके की अपनी यात्रा के दौरान उनकी टिप्पणियों ने भारत में हलचल मचा दी, सत्ता पक्ष ने उन पर भारत को 'बदनाम' करने का आरोप लगाया। सोमवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल ने संसद में कांग्रेस नेता के खिलाफ बीजेपी के हमले का नेतृत्व किया और राहुल से माफी की मांग की। संसद में आज मंगलवार को भी इस पर हंगामा हुआ और संसद को स्थगित कर दिया गया।

राहुल की टिप्पणी का बचाव करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं के दौरान की गई कुछ टिप्पणियों की याद दिलाई थी। खड़गे ने पीएम मोदी की चीन यात्रा का जिक्र किया। चीन में मोदी ने कहा था कि 'पहले आपको भारत में पैदा होने में शर्म आती थी, लेकिन अब आप देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं'...खड़गे ने पूछा- यह किसने कहा? फिर खुद ही जवाब दिया - यह प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें