संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के रेशिमबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में इजराइल-हमास युद्ध की ओर संकेत करते हुए कहा कि कट्टरपन की वजह से ही उन्माद बढ़ता है और उन्माद के कारण युद्ध होते हैं। हमारे देश में भी कुछ लोग शांति नहीं चाहते। भागवत ने कहा कि हमारे देश में काफी विविधताएं हैं लेकिन एकता नहीं है। यह एकता किस आधार पर आएगी, इसका कोई आधार नहीं है। हम आगे बढ़ रहा है। भारत का नाम दुनिया के महत्वपूर्ण देशों में हो गया है।
शस्त्र पूजन के बाद RSS प्रमुख भागवत बोले- कट्टरता के कारण युद्ध होते हैं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नागपुर में विजयदशमी के मौके पर मंगलवार 24 अक्टूबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सबसे पहले शस्त्र पूजा की और उसके बाद अपने संबोधन में कहा कि कट्टरता के कारण ही युद्ध होते हैं। इस मौके पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा यह भी की कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा।

नागपुर में मंगलवार को शस्त्र पूजन करते संघ प्रमुख मोहन भागवत।