जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की नई वीसी शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित ने कहा है कि उनका कोई टि्वटर अकाउंट नहीं है। वीसी ने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश की गई। बता दें कि एक अन वैरिफाइड ट्विटर हैंडल की ओर से किए गए ट्वीट के बाद जेएनयू की वीसी विवादों में आ गई थीं। इस हैंडल की ओर से किए गए ट्वीट में जामिया मिल्लिया इसलामिया और सेंट स्टीफन कॉलेज को सांप्रदायिक कैंपस बताया गया था।
मेरा कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है, मेरे खिलाफ साजिश हुई: जेएनयू वीसी
- देश
- |
- 9 Feb, 2022
जेएनयू की नई वीसी शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित ने कहा है कि कई लोग उनके इस पद पर चयन के बाद नाखुश हैं क्योंकि वह पहली महिला वीसी हैं। उन्होंने ट्विटर अकाउंट होने की बात से साफ इनकार किया है।

ट्वीट में भारत के ईसाई समुदाय के लोगों के खिलाफ गालियों का इस्तेमाल किया गया था और नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से बीमार जिहादी बताया गया था।
विवाद के बाद ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था। जेएनयू की वीसी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा कि उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। यह पता चला है कि इस अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया था और इस तरह का ट्वीट किया गया था। उन्होंने कहा कि जेएनयू के अंदर से ही इस हरकत को किसी ने अंजाम दिया है।