जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की नई वीसी शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित ने कहा है कि उनका कोई टि्वटर अकाउंट नहीं है। वीसी ने कहा है कि उनके खिलाफ साजिश की गई। बता दें कि एक अन वैरिफाइड ट्विटर हैंडल की ओर से किए गए ट्वीट के बाद जेएनयू की वीसी विवादों में आ गई थीं। इस हैंडल की ओर से किए गए ट्वीट में जामिया मिल्लिया इसलामिया और सेंट स्टीफन कॉलेज को सांप्रदायिक कैंपस बताया गया था।