भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के लोन खाते को 'धोखाधड़ी' के रूप में रखा है। बैंक ने कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेजने का फैसला किया है। यह जानकारी कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी, जिसमें बताया गया कि उसे 23 जून 2025 को एसबीआई से एक पत्र प्राप्त हुआ, जो 30 जून को कंपनी तक पहुंचा। इतनी बड़ी धोखाधड़ी में अभी तक अनिल अंबानी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुआ। अनिल अंबानी भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के भाई हैं। अनिल अंबानी तमाम तरह के विवादों में फंसे रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें भारत सरकार से कई कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुए।
एसबीआई ने अनिल अंबानी की कंपनी को फ्रॉड बताया, लेकिन क्या कार्रवाई होगी?
- देश
- |
- |
- 3 Jul, 2025
Anil Ambani Company Fraud: एसबीआई ने फंड के दुरुपयोग का हवाला देते हुए अनिल अंबानी की पुरानी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन खाते को फ्रॉड बताया है। इस मामले की सीबीआई जांच की मांग हो रही है।

अनिल अंबानी