सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा है कि इससे उन हजारों छात्रों पर असर पड़ेगा जिन्होंने परीक्षा के लिए पंजीकरण करा लिया है।
NEET PG 2022 की परीक्षा स्थगित करने से SC का इनकार
- देश
- |
- 13 May, 2022
NEET PG की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में क्यों दायर की गई थी? याचिकाकर्ताओं की क्या मांग थी?

अदालत ने कहा कि परीक्षा में देरी से उन दो लाख छात्रों पर असर पड़ेगा जो परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और इससे अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का भी संकट हो जाएगा।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए कि अकादमिक सत्र पहले ही 4 महीने पीछे हो चुका है।