गृह मंत्री अमित शाह के घर जा रही शाहीन बाग़ की सैकड़ों महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बीच रास्ते से लौटा दिया। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे गृह मंत्री से मिलने का समय लेकर आएँ। महिलाओं ने अमित शाह के घर की ओर मार्च इस उम्मीद में की थी वह उनसे बातचीत करेंगे क्योंकि दो दिन पहले ही गृह मंत्री ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि जिन्हें भी नागरिकता क़ानून को लेकर संदेह है वे अप्वाइंटमेंट लेकर उनसे बात कर सकते हैं। इसी आधार पर शाहीन बाग़ में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने शनिवार को ही तय कर लिया था कि वे रविवार को गृह मंत्री से मिलने के लिए मार्च कर जाएँगी।