कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी को दशकों तक 'जन सेवा' करने वाला बताया और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और 'आयरन लेडी' इंदिरा गांधी से तुलना कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस तुलना के लिए  नेहरू और इंदिरा गांधी की खामियाँ तक गिना दीं। थरूर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उनपर टूट पड़े। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े तक थरूर की तारीफ़ पर बड़े सवाल खड़े किए और पूछा कि 'नफ़रत के बीज बोना जन सेवा' कब से हो गया।