रजनीश राय ने आख़िरकार इस्तीफ़ा दे दिया। अब आप पूछेंगे कि रजनीश राय कौन हैं? रजनीश राय गुजरात काडर-1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इन्होंने ही 2005 में हुए सोहराबुद्दीन शेख़ एनकाउंटर केस की जाँच की थी। रजनीश ने इस केस में गुजरात के ही दूसरे आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा और दूसरे पुलिसकर्मियों को ऑन ड्यूटी गिरफ़्तार किया था।