‘भारत माता की जय’ के नारे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है। मोदी ने कहा है कि कुछ लोगों को ‘भारत माता की जय’ बोलने में भी बू आ रही है। कुछ दिन पहले ही मनमोहन सिंह ने कहा था कि ‘भारत माता की जय’ के नारे का इस्तेमाल उग्रवाद के रास्ते पर ले जाने के लिये हो रहा है।