बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या की सीबीआई जांच से सरकार क्यों भाग रही है। परिवार भी इसकी मांग रख चुका है, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इससे सहमति जता सके हैं। फिर कौन सी ताकतें हैं जो इस मामले की सीबीआई जांच नहीं होने दे रही हैं। यह सवाल रविवार 11 सितंबर को हिसार में आयोजित सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में उठा। खाप पंचायत ने हरियाणा सरकार को 23 सितंबर तक का समय दिया है। अगर सीबीआई जांच शुरू नहीं होती है तो 24 सितंबर को फिर से दूसरी खाप पंचायत होगी और उसमें सामूहिक फैसला लेकर आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।
सोनाली फोगाटः हरियाणा खाप पंचायत ने दिया अल्टीमेटम
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या के लिए हरियाणा की सर्वखाप पंचायत ने रविवार 11 सितंबर को सीबीआई जांच का दबाव बना दिया है। सोनाली का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। दरअसल, अभी तक सोनाली फोगाट की हत्या का मकसद साफ तौर पर सामने नहीं आ सका है।
