वकील और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज भीमा कोरेगाँव यलगार परिषद मामले में तीन साल से ज़्यादा समय तक जेल में बिताने के बाद गुरुवार को भायकला महिला जेल से बाहर आ गईं। वे उन लोगों में से हैं, जिन पर यूएपीए लगा दिया गया और अर्बन नक्सल कहा गया। स्टैन स्वामी की मृत्यु जेल में ही हो गई।
भीमा कोरेगाँव मामले में बंद सुधा भारद्वाज जेल से बाहर, दूसरे 'अर्बन नक्सलों' का क्या?
- देश
- |
- 9 Dec, 2021
भीमा कोरेगाँव- यलगार परिषद मामले में तीन साल से जेल में बंद सुधा भारद्वाज तो छूट गईं, पर दूसरे लोग कब रिहा होंगे?
