सुप्रीम कोर्ट अवमानना मामले में दोषी कऱार दिए गए मशहूर वकील प्रशांत भूषण के समर्थन में पूरे देश में एक बहुत बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 20 अगस्त को लोग किसी मशहूर जगह या घर के अंदर ही एकत्रित होकर भूषण के समर्थन में अपनी बात रखेंगे और एक ऑनलाइन बयान पर हस्ताक्षर करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा और लोग ज़ूम के ज़रिए इससे जुड़ सकेंगे और इसमें शिरकत कर सकेंगे।
अवमानना का मामला : प्रशांत भूषण के समर्थन में 20 अगस्त को प्रदर्शन
- देश
- |
- 18 Aug, 2020
सुप्रीम कोर्ट अवमानना मामले में दोषी कऱार दिए गए मशहूर वकील प्रशांत भूषण के समर्थन में पूरे देश में एक बहुत बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
