सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नोटबंदी के फैसले को सही ठहराए जाने के बाद यह जानना जरूरी है कि इस फैसले के बाद देश में किस तरह के हालात बने।
नोटबंदी: केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कब क्या हुआ?
- देश
- |
- 2 Jan, 2023
नोटबंदी के ऐलान के बाद देश में भगदड़ मच गई थी और बड़ी संख्या में लोग एटीएम के बाहर पहुंच गए थे। लेकिन कुछ ही घंटों में एटीएम से सारी नकदी खत्म हो गई थी और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

- 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को 8 बजे टीवी पर आकर ऐलान किया था कि रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।
- प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद वाम दलों ने देश की राजधानी में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी नोटबंदी के फैसले के खिलाफ अलग-अलग रैलियां और मार्च निकाले थे।