वैक्सीन की क़ीमतों और इससे जुड़ी बातों को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर आई मोदी सरकार की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने खिंचाई की है। अदालत ने टीकाकरण की नीति को लेकर सरकार से कई कठिन सवाल पूछे और कहा कि इसमें अलग-अलग क़ीमतों के मामले में, डोज़ की कमी और ग्रामीण इलाक़ों में वैक्सीन के न पहुंचने जैसी ख़ामियां हैं।