loader
विवेक अग्निहोत्री के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान पौधारोपण करते हुए

द कश्मीर फाइल्सः एमपी में जेनोसाइड म्यूज़ियम को मंज़ूरी

बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों के नेताओं में बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भुनाने की कथित तौर पर होड़ मची हुई है। यह फिल्म पार्टी आलाकमान की नज़रों में ‘चढ़ने’ और ‘अपने नंबर बढ़ाने’ की कथित सीढ़ी के तौर पर भी चर्चाओं में बनी हुई है। कोई भी नेता अवसर को भुनाने का मौका छोड़ने को तैयार नहीं है। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई एक घोषणा को उपरोक्त कथित ‘होड़ और नंबर बढ़ाने’ वाली सीढ़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस चर्चित फिल्म के लेखक और निर्देशक  विवेक अग्निहोत्री शुक्रवार को भोपाल पहुंचे थे। वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। भोपाल में सीएम शिवराज सिंह से भी मिले।

ताजा ख़बरें

शिवराज सिंह भोपाल के स्मार्ट पार्क में हर दिन लगाये जाने वाले पौधे रोपने के कार्यक्रम में विवेक अग्निहोत्री को साथ लेकर गए। आज के आयोजन में कश्मीरी पंडितों को बुलवाया गया था। सीएम और अग्निहोत्री के पहुंचने के पूर्व काफी संख्या में कश्मीर से विस्थापित हिन्दू, स्मार्ट पार्क में जमा रहे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कश्मीरी पंडितों की स्मृति में विवेक अग्निहोत्री और भोपाल निवासी कश्मीरी विस्थापितों के साथ बेल, रुद्राक्ष और शमी के पौधे लगाए। अग्निहोत्री की सलाह पर बेल को शारदा, रुद्राक्ष को शिव और शमी को स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में श्यामा नाम दिया गया।

मामला यहीं तक सीमित नहीं रहा, विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर में हुए नरसंहार की विभीषिका और कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए ‘जुल्म-ओ-सितम’ को दिखाने वाला ‘जेनोसाइड म्यूज़ियम’ भोपाल में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने अग्निहोत्री के इस प्रस्ताव को बिना विलंब किये न केवल स्वीकार कर लिया, बल्कि लगे हाथों घोषणा कर दी कि संग्रहालय के लिए सरकार मुफ़्त जमीन उपलब्ध करायेगी।

मुख्यमंत्री ने पूरा प्रस्ताव पेश करने का आग्रह ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के लेखक और निर्माता अग्निहोत्री से करते हुए यह भी भरोसा दिलाया कि संग्रहालय के निर्माण में अन्य जो भी आवश्यकताएं वे बतायेंगे, सरकार हर संभव मदद उन्हें करेगी।

भोपाल का हूं इसलिए...

विवेक अग्निहोत्री ने पत्रकारों से संक्षिप्त बाचतीत में कहा, ‘वे भोपाल के हैं। उनकी पत्नी पल्लवी जोशी इंदौर की हैं। इसी वजह से उन्हें भोपाल में जेनोसाइड म्यूज़ियम स्थापित करने का विचार आया।’

विवेक ने यह भी बताया, ‘कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अन्याय-अत्याचार से जुड़े दर्द को लोगों तक पहुंचाने के लिए बहुत शीघ्र वे और फिल्म से जुड़े लोग यात्रा पर निकलेंगे।’

उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मीडिया से चर्चा में विवादित सवालों को टाल गये। सीएम चौहान ने कहा, ‘कौन क्या कह रहा है, हमें इससे मतलब नही है। कश्मीरी हिन्दुओं का दर्द दुनिया के सामने लाने का साहस विवेक ने किया है।’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें