कर्नाटक के कोडागु जिले में स्कूल अधिकारियों और 'हथियारों का प्रशिक्षण शिविर' आयोजित करने वाले बजरंग दल के नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी करने वाले पुलिस अधिकारी को हटा दिया गया है। गोनिकोप्पा सर्कल इंस्पेक्टर एस.एन. जयराम ने शिविर आयोजित करने के मामले में शिकायत पर कार्रवाई की थी। उसके बाद उनका तबादला कर दिया गया। उन्हें कर्नाटक लोकायुक्त में ट्रांसफर किया गया है। इस राज्य में सजा वाली पोस्टिंग मानी जाती है। यानी बजरंग दल के हथियार ट्रेनिंग कैंप की जांच की जुर्रत करने वाले इंस्पेक्टर को यह एक तरह की सजा दी गई है।
शिविर की तस्वीरों और वीडियो में युवक हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं, कुछ त्रिशूलनुमा छोटा चाकू चलाना सीख रहे हैं। ट्रेनिंग कैंप के फोटो जब सोशल मीडिया पर दिखे तो लोगों ने जबरदस्त आलोचना की। शिविर के दौरान, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया, त्रिशूल जैसे हथियार वितरित किए गए।
बजरंग दल के हथियार ट्रेनिंग कैंप की जांच करने वाले अफसर को हटाया, FIR नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक के कोडगु में आरएसएस से जुड़े संगठन बजरंग दल ने एक स्कूल में हथियार ट्रेनिंग शिविर लगाया। इस मामले की शिकायत की। इंस्पेक्टर रैंक के एक पुलिस अधिकारी ने जब उसकी जांच शुरू की तो उसे हटा दिया गया। अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई है।
