नये कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल गांधी के सोमवार को ट्रैक्टर से संसद जाने के मामले में अब कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। जिस ट्रैक्टर से राहुल संसद में पहुँचे थे उसे जब्त भी कर लिया गया है। राहुल ने कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ सांकेतिक तौर पर ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुँचे थे। इस प्रदर्शन के दौरान ही रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था। अल्का लांबा के घर भी पुलिस पहुँची थी। इसके बाद से ही बीजेपी कांग्रेस की तीखी आलोचना करती रही है।
जिस ट्रैक्टर से राहुल संसद पहुँचे थे वह जब्त, कांग्रेस नेताओं पर केस
- देश
- |
- 27 Jul, 2021
नये कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल गांधी के सोमवार को ट्रैक्टर से संसद जाने के मामले में अब कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। जिस ट्रैक्टर से राहुल संसद में पहुँचे थे उसे जब्त कर लिया गया है।

कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों की आवाज़ को लगातार उठा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था। राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही पंजाब कांग्रेस के कुछ सांसद भी मौजूद थे। राहुल ने ख़ुद उस तसवीर को ट्वीट किया था।