टमाटर की कीमतें बढ़ने की वजह कम उत्पादन को भी बताया गया है। बढ़ती कीमतों ने उपभोक्ताओं के रसोई बजट पर भी भारी असर डाला है। एएनआई ने एक उपभोक्ता के हवाले से लिखा है- "पहले टमाटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलो थी, उसके बाद मैंने इसे 50 रुपये प्रति किलो खरीदा और अब यह 100 रुपये किलो हो गया है। कीमतें और बढ़ने वाली हैं और हम मजबूर हैं, हमें खरीदना होगा।" एएनआई ने आम लोगों के हवाले से देशभर से इस तरह की सूचना दी है। लोग टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं।