अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रंप ने इसे रूस को अलग-थलग करने की दिशा में 'बड़ा कदम' बताया, जो यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को जारी रखने के लिए मॉस्को को धन मुहैया कराने वाले आयातों को रोकने में मददगार साबित होगा।