रूसी तेल खरीद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हाल की धमकियों के बीच क्या भारतीय सरकारी तेल रिफाइनरियों ने रूसी कच्चे तेल की खरीद रोक दी है? कम से कम रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से ख़बर तो यही दी है कि इन्होंने खरीद को पिछले एक सप्ताह से अस्थायी रूप से रोक दिया है। इस निर्णय के पीछे रूसी तेल पर मिलने वाली छूट में कमी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ़ लगाने की धमकी को प्रमुख कारण बताया जा रहा है। जब मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या यह सही है कि भारतीय कंपनियों ने रूस से तेल ख़रीदना बंद कर दिया है तो विदेश मंत्रालय यानी एमईए के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि वह इस मामले से अवगत नहीं हैं।
भारतीय सरकारी रिफाइनरियों ने रूसी तेल खरीद रोकी- रिपोर्ट; जानें एमईए ने क्या कहा
- देश
- |
- 1 Aug, 2025
भारतीय सरकारी रिफाइनरियों द्वारा रूसी क्रूड तेल की खरीद बंद करने की रिपोर्ट में कितनी सचाई है? जानिए, MEA ने क्या कहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
हालाँकि, रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा, 'अपनी ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने में हम बाज़ार में उपलब्ध सुविधाओं और मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों के आधार पर निर्णल लेते हैं।' इससे पहले सरकारी सूत्रों के हवाले से ख़बरों में कहा गया था कि सरकार ने रूसी कच्चे तेल की खरीद रोकने वाली रिपोर्ट का खंडन किया है।