अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद भारत सरकार ने कहा है कि देश हित में सभी ज़रूरी क़दम उठाए जाएंगे। सरकार ने कहा है कि वह इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है। ट्रंप की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार ने एक बयान में कहा, 'भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पहुँचने के लिए बातचीत कर रहे हैं।' इसमें आगे कहा गया है कि हम इस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं। अपनी प्राथमिकताओं को दोहराते हुए बयान में कहा गया, 'सरकार हमारे किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है।'
ट्रंप ने 25% टैरिफ़ लगाया तो भारत ने कहा- देश हित में ज़रूरी क़दम उठाएँगे
- देश
- |
- 30 Jul, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को 'दोस्त' बताते हुए भी 25% टैरिफ लगाने की घोषणा क्यों की? क्या यह दोस्ती की नई परिभाषा है या व्यापारिक दबाव की चाल? जानिए भारत ने क्या जवाब दिया।

भारत की प्रतिक्रिया तब आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने भारत को 'हमारा दोस्त' बताते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी आयात पर सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है और अब यह स्थिति बदलने का समय है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि रूस से सैन्य उपकरण और तेल ख़रीदने के लिए जुर्माना लगाया जाएगा।
ट्रंप ने कहा, 'याद रखें, भारत हमारा मित्र तो है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ़ दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं। उसके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे सख़्त और गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएँ हैं। इसके अलावा, उसने हमेशा अपने ज़्यादातर सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं और चीन के साथ, वह ऊर्जा में रूस का सबसे बड़ा खरीदार है। वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में नरसंहार रोके और ये सब ठीक नहीं है! इसलिए भारत को पहली अगस्त से 25% टैरिफ़ और उपरोक्त के लिए जुर्माना देना होगा।'