अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद भारत सरकार ने कहा है कि देश हित में सभी ज़रूरी क़दम उठाए जाएंगे। सरकार ने कहा है कि वह इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है। ट्रंप की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार ने एक बयान में कहा, 'भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर पहुँचने के लिए बातचीत कर रहे हैं।' इसमें आगे कहा गया है कि हम इस उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं। अपनी प्राथमिकताओं को दोहराते हुए बयान में कहा गया, 'सरकार हमारे किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है।'