अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और भारत के लिए डेजिग्नेडेट नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को 'अद्भुत' करार दिया है। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि वे आने वाले दिनों को लेकर आशावादी हैं। यह मुलाकात भारत-अमेरिका संबंधों में उत्पन्न हालिया तनावों के बीच हुई, जहां अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने से व्यापारिक तनाव बढ़ गया है, लेकिन दोनों नेताओं के बीच हालिया फोन वार्ता में सकारात्मक संकेत मिले हैं।
ट्रंप के क़रीबी नए अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति से क्या भारत-अमेरिका संबंध सुधरेंगे?
- देश
- |
- 12 Oct, 2025
ट्रंप के क़रीबी अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति से भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों में नई गर्माहट की उम्मीद जताई जा रही है। क्या इससे टैरिफ़ विवाद सुलझेगा और रिश्ते बेहतर होंगे?

सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
38 वर्षीय सर्जियो गोर अमेरिका के सबसे युवा राजदूत बनने वाले हैं। वह अपनी छह दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मिले। यह उनकी पहली औपचारिक यात्रा है, जो अमेरिकी सीनेट द्वारा उनके नाम की पुष्टि के तुरंत बाद शुरू हुई। गोर ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, 'हमने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक अद्भुत बैठक समाप्त की, जिसमें रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई। हमने दोनों देशों के लिए क्रिटिकल मिनरल्स की अहमियत पर भी बात की। अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और राष्ट्रपति ट्रंप तथा प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में दोनों देशों के लिए आने वाले दिनों को लेकर मैं आशावादी हूं।'