रूस से तेल व्यापार रोकने के दबाव के बाद अब अमेरिका चाहता है कि भारत, अमेरिका से मक्का भी खरीदे । अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने भारत से सवाल किया है कि वो अमेरिकी कॉर्न (मक्का) के लिए अपना बाजार क्यों नहीं खोल रहा। लुटनिक ने कहा – “भारत ये कहता रहता है कि उसके पास 1.4 अरब लोग हैं। तो फिर वो 1.4 अरब लोग अमेरिका से एक-एक बुशेल कॉर्न क्यों नहीं खरीदते?” आपको बता दें कि बुशेल एक माप है, जो 35.2 लीटर के बराबर होता है और इसका इस्तेमाल सूखी चीज़ों को मापने के लिए होता है।