73 साल की सिख महिला हरजीत कौर को 33 साल से ज़्यादा वक्त अमेरिका में रहने के बाद भारत वापस भेज दिया गया और वो भी बिना परिवार के यानी बिल्कुल अकेले। हरजीत के वकील दीपक अहलूवालिया ने बताया कि हरजीत कौर को न तो अपने परिवार से अलविदा कहने का मौका मिला और न ही अपना सामान लेने दिया गया। वकील के मुताबिक, कौर को लॉस एंजेलिस के ICE सेंटर ले जाते वक्त हथकड़ी लगाई गई और फिर वहां से सीधे भारत भेज दिया गया।