कोरोना टीका खरीदने की ज़िम्मेदारी राज्यों पर डाल देने के केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद जो निविदाएँ जारी की गईं, उनमें टीका बनाने वाली कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं ली। उनमें दिलचस्पी ली खाद्य प्रसंस्करण, फ़ैशन बाज़ार, मैनेजमेंट कंसलटेंसी जैसे असंबद्ध क्षेत्रों की कंपनियों ने। लेकिन कोरोना टीका बनाने वाली कंपनियों ने कहा है कि उन्होंने किसी को एजेंट नियुक्त नहीं किया है।
राज्यों के टेंडर में टीका कंपनियाँ नहीं, बिचौलिए आए सामने
- देश
- |
- 28 May, 2021
कोरोना टीका खरीदने की ज़िम्मेदारी राज्यों पर डाल देने के केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद जो निविदाएँ जारी की गईं, उनमें टीका बनाने वाली कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं ली।

सवाल यह है कि ये बिचौलिए क्यों और कहाँ से आ गए? टीका बनाने के क्षेत्र में नहीं होने की वजह से ये दूसरी कंपनियों से खरीद कर ही टीके की आपूर्ति करेंगी।
ऐसा क्यों नहीं हो सकता कि केंद्र सरकार सीधे टीका बनाने वाली कंपनियों से टीका खरीदे?