कोरोना टीका खरीदने की ज़िम्मेदारी राज्यों पर डाल देने के केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद जो निविदाएँ जारी की गईं, उनमें  टीका बनाने वाली कंपनियों ने दिलचस्पी नहीं ली। उनमें दिलचस्पी ली खाद्य प्रसंस्करण, फ़ैशन बाज़ार, मैनेजमेंट कंसलटेंसी जैसे असंबद्ध क्षेत्रों की कंपनियों ने। लेकिन कोरोना टीका बनाने वाली कंपनियों ने कहा है कि उन्होंने किसी को एजेंट नियुक्त नहीं किया है।