बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसकर हमला करने का प्रयास किया था। भारतीय वायुसेना ने क़रारा जवाब दिया। पाकिस्तानी विमान वापस भागने पर विवश हुए। वायुसेना ने पाकिस्तान के एक लडाकू विमान एफ़-16 को मार गिराने का दावा किया। बाद में यह ख़बर आई कि एफ़-16 का पाइलट विंग कमांडर शहज़ाद-उद-दीन पाकिस्तान की सीमा में जा गिरा। वहां पाकिस्तान के लोगों ने उसे भारतीय सैनिक समझ कर पीट-पीट कर मार डाला। यह ख़बर भारतीय मीडिया में खूब चली और यह बात स्थापित हो गई कि भारतीय विमानों ने पाकिस्तान के एक एफ़-16 को मार गिराया यानी अगर पाकिस्तान ने भारत का एक विमान गिराया तो भारतीय वायुसेना ने भी उनका एक विमान गिरा दिया। हिसाब बराबर।
क्या पाक पायलट को पीट-पीट कर मार डालने की ख़बर झूठी थी?
- देश
- |
- 6 Mar, 2019
भारत-पाकिस्तान के परस्पर दावों के बीच यह सवाल उठने लगा है क्या वाकई उग्र पाकिस्तानियों की भीड़ ने पाकिस्तान वायु सेना के पायलट को भारतीय समझ पीट-पीट कर मार डाला था?
