कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद हुई मारपीट की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। यह कहना है मृतक बुजुर्ग के परिजनों का। बता दें कि इस मारपीट में दो डॉक्टर घायल हो गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हमले के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी। बुजुर्ग का नाम मोहम्मद सईद था।