मुंबई की फ़िल्मी दुनिया में माफ़िया राज चलता है, राजनेताओं का दख़ल रहता है और शिव सेना का तो आधार राज्य ही महाराष्ट्र है। ऐसे में वहां रहकर शिव सेना के मुखिया को कंगना द्वारा ललकारने के पीछे सीधी बात यही समझ में आती है कि कोई बड़ी ताक़त उनके साथ खड़ी है।
यह ताक़त कौन है, इस बारे में चर्चा करते हुए आम लोग इशारा करते हैं कि कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने वाले लोग ही उनकी ताक़त हैं। वैसे, यह सवाल हर उस व्यक्ति के मन में उठेगा जो शिव सेना की ताक़त को जानता है।
कंगना का अगला ट्वीट और हमलावर था। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे, तुम कुछ नहीं हो सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।’
शिव सेना के साथ स्थापना के वक्त से जुड़े रहे लोग कभी इस बात को स्वीकार नहीं कर सकते कि शिव सेना के मुखिया जैसी ताक़तवर कुर्सी पर बैठा व्यक्ति और जो महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री की कुर्सी भी साथ में संभाल रहा हो, उसके ख़िलाफ़ कोई अदाकारा इस तरह के लफ़्जों का इस्तेमाल कर सकती है।