देश की सुस्त अर्थव्यव्यवस्था का असर अब आम लोगों के खाने के प्लेट और सब्जी वाले के ठेले पर भी दिखने लगा है। भले ही वित्त मंत्री कहें कि अर्थव्यवस्था बिल्कुल ठीक है और इस पर संदेह करने वाले को प्रधानमंत्री 'पेशेवर निराशावादी' कहें, सच तो यह है कि इसका असर आम लोगों के खाने-पीने पर भी पड़ने लगा है।
मंदी का असर भोजन पर भी, लोगों ने किराना की कम चीजें खरीदीं
- अर्थतंत्र
- |
- 27 Dec, 2019
आर्थिक मंदी का असर अब किराना दुकानों तक पहुँचने लगा है, जहाँ लोग पहले से कम सामान खरीद रहे हैं, हालांकि वे ज़्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं।
