शुक्रवार को जारी आँकड़ों के मुताबिक़, जुलाई-सितंबर, 2019 की तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि की दर 4.5 प्रतिशत दर्ज की गई है और यह 6 साल में सबसे न्यूनतम विकास दर है। इससे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वे दावे भी धड़ाम हो गए हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि अर्थव्यवस्था धीमी ज़रूर हो गई है लेकिन न तो मंदी आई है और न ही इसकी कोई आशंका है। इसके पहले इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5 प्रतिशत थी।
जीडीपी के ताज़ा आंकड़े अस्वीकार्य, हालात चिंताजनक: मनमोहन सिंह
- अर्थतंत्र
- |
- 30 Nov, 2019

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि केवल आर्थिक नीतियों को बदलने से अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद नहीं मिलेगी।





























