रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल सरकार को लोकलुभावन घोषणाएँ करने के लिए रिज़र्व बैंक के ख़ज़ाने को ख़ाली नहीं करना चाहते। पटेल ने मंगलवार को वित्त मामलों की संसद की स्थायी समिति के सामने यह बात साफ़-साफ़ कह दी। पटेल का कहना है कि बैंक ने यह पैसा बचा कर रखा है कि कभी कोई अचानक संकट आ जाए, तो उससे उबरा जा सके और देश की साख को बट्टा न लगे। यह पैसा इसलिए नहीं है कि इसे रोज़मर्रा के ख़र्चों में उड़ाया जाए।
ख़ज़ाने को लेकर गवर्नर अड़े, सरकार से तनातनी जारी
- अर्थतंत्र
- |
- 27 Dec, 2018
केन्द्र और आरबीआई के बीच काफ़ी समय से बैंक के ख़ज़ाने को लेकर तनातनी चल रही है। सरकार चाहती है कि आरबीआई इसमें से कुछ हिस्सा अपने पास रखे और बाकी पैसा उसे दे दे।
