क्या हीरों के भगोड़े व्यापारी और किसी समय प्रधानमंत्री के नज़दीक रहे नीरव मोदी जल्द ही भारत लाए जाएँगे? या चुनाव के ऐन पहले यह हवा बनाई जा रही है कि नीरव मोदी को पकड़ कर भारत लाया जाएगा, लेकिन दरअसल वह भारत नहीं आएँगे क्योंकि न तो यह मुमकिन है न ही नरेंद्र मोदी सरकार यह चाहती है?