लद्दाख में Gen Z के सड़क पर उतरने की वजह महज़ राज्य के दर्जे की मांग नहीं
- जम्मू कश्मीर
- |
- |
- 24 Sep, 2025
Ladakh Gen Z Violence: लद्दाख में बुधवार 24 सितंबर को जेन ज़ी अचानक हिंसक हो गए। ऐसी हिंसा की उम्मीद किसी को नहीं थी। एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने हिंसा से नाराज़ होकर अपना अनशन खत्म कर दिया। जेन ज़ी के गुस्से का विश्लेषण ज़रूरी है।
लेह में बुधवार को भारी हिंसा हुई
लद्दाख में हिंसा पर ताज़ा अपडेट
- लेह में 15 दिनों से चल रहा आंदोलन बुधवार 24 सितंबर को अचानक हिंसक हो गया
- हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी का दफ्तर फूंक दिया, वाहन जला दिए
- हिंसा में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबरे हैं, 50 लोग ज़ख्मी हुए हैं
- प्रदर्शन हिंसक होने के बाद एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी
- सोनम वांगचुक ने कहा- केंद्र सरकार 6 अक्टूबर से पहले प्रदर्शनकारियों से बात करे
- लेह में धारा 163 (पुरानी धारा 144) लागू, लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध