लीजिए, अब सरकार ही चीख-चीख कर कह रही है कि जम्मू-कश्मीर में सबकुछ ठीक नहीं है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने तो इसके लिए विज्ञापन तक निकाला है। हालाँकि, इस विज्ञापन का प्रधानमंत्री मोदी के 'हाउडी मोदी' वाले उस भाषण से कोई लेना देना नहीं है जिसमें उन्होंने कहा था- 'भारत में सब अच्छा है!'
370: अब सरकार ने ही माना- दुकानें बंद, सार्वजनिक परिवहन नहीं
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 12 Oct, 2019
लीजिए, अब सरकार ही चीख-चीख कर कह रही है कि जम्मू-कश्मीर में सबकुछ ठीक नहीं है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने तो इसके लिए विज्ञापन तक निकाला है।

तो सवाल उठता है कि सरकार ही इस सवाल का जवाब क्यों देती रही है कि ‘सबकुछ ठीक है’, लेकिन अब उसी सरकार ने विज्ञापन जारी कर कहा है कि 'ठीक नहीं' है? जम्मू कश्मीर सरकार के विज्ञापन का पहली लाइन है, ‘दुकानें बंद’, ‘कोई सार्वजनिक परिवहन नहीं’। पाँच अगस्त को अनुच्छेद 370 में बदलाव किए जाने के बाद यह पहली बार है कि सरकार ने ऐसी बात मानी हो। इससे पहले तो सरकार ये दावे करती रही है कि राज्य में शांति है और लोग सरकार के फ़ैसले का समर्थन कर रहे हैं। पाबंदी लगाए जाने के बाद हुए विरोध-प्रदर्शनों और पत्थरबाज़ी की घटनाओं की ख़बरों को भी सरकार यह कहकर ख़ारिज़ करती रही है कि दो महीन में एक गोली तक नहीं चली है। लेकिन सरकार अपने ही इन दावों को जम्मू-कश्मीर के कई अख़बारों में जारी अपने विज्ञापन में ‘झूठा’ साबित करती हुई दिखती है।