जम्मू के बजलता में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात डंपर के यूरिया टैंक में विस्फोट होने से एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि वो आतंकी नजरिए से इस मामले की जांच कर रही है। आधी रात को हुआ, यह धमाका 24 घंटे में तीसरा धमाका था। धमाका सिदरा के बजलता मोड़ पर हुआ।