जम्मू के बजलता में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात डंपर के यूरिया टैंक में विस्फोट होने से एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि वो आतंकी नजरिए से इस मामले की जांच कर रही है। आधी रात को हुआ, यह धमाका 24 घंटे में तीसरा धमाका था। धमाका सिदरा के बजलता मोड़ पर हुआ।
जम्मू में 24 घंटे में तीसरा ब्लास्ट, अब तक कोई सुराग नहीं
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
जम्मू में अब तीसरा ब्लास्ट हुआ है। 24 घंटे में तीन विस्फोट हो चुके हैं लेकिन पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है कि आखिर इनके पीछे कौन है। हालांकि उसने 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है लेकिन ठोस कुछ भी नहीं निकला है। राज्य में भारत जोड़ो यात्रा पहुंच चुकी है और 26 जनवरी की तैयारियां भी चल रही हैं।

तीसरे विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पुलिस।