उमर अब्दुल्ला को जब गुरुवार को सर्वसम्मति से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल का नेता चुना जा रहा था तब चार निर्दलीय विधायकों ने उनकी पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी। इन चार निर्दलीयों के समर्थन के साथ ही अब एनसी के पास 46 विधायकों का समर्थन हो गया है। मौजूदा 90 सदस्यीय विधानसभा में यह बहुमत का आँकड़ा है। हालाँकि इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा मनोनीत किए जाने वाले पांच विधायक शामिल नहीं हैं। इन मनोनयन के बाद बहुमत का आँकड़ा आगे बढ़ जाएगा।