सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिज़बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज़ नाइकू को कश्मीर के पुलवामा में मार गिराया है। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज़ ने उसकी जगह ले ली थी। वह आठ साल से फरार चल रहा था। बुरहान वानी कश्मीर में आतंकवाद का पोस्टर ब्वॉय था, उसे जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था।