सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिज़बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज़ नाइकू को कश्मीर के पुलवामा में मार गिराया है। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज़ ने उसकी जगह ले ली थी। वह आठ साल से फरार चल रहा था। बुरहान वानी कश्मीर में आतंकवाद का पोस्टर ब्वॉय था, उसे जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
कश्मीर: हिज़बुल का टॉप कमांडर रियाज़ नाइकू मुठभेड़ में ढेर
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 6 May, 2020
सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिज़बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज़ नाइकू को कश्मीर के पुलवामा में मार गिराया है।

सूत्रों के मुताबिक़, रियाज़ नाइकू रमज़ान के दौरान अपने बूढ़े माता-पिता से मिलने आया था। ख़ुफ़िया सूत्रों को उसके इस इलाक़े में मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया और उसे घेर लिया।